रोहतक का परिचय
रोहतक को 14वी शताब्दी में राजा रोहितास ने बसाया था
रोहतक को पहले रोहितिक ओर रोहितास गढ़ के नाम से जाना जाता था
रोहतक का क्षेत्रफल 1745 वर्ग किलोमीटर है
रोहतक की तहसील
रोहतक की मुख्य रूप से 4 तहसील है
रोहतक
सांपला
कलानौर
महम
रोहतक पर्यटन स्थल
नोरंग पर्यटन स्थल यह महम में है
मैना एंड ट्यूरिस्ट कॉम्पलेक्स यह भी महम में है
ज्ञानी चोर या तुगलक की गुफा यह भी महम में है
महम की बावडी या शाहजहां की बावडी यह रोहतक में है
तिलयार झील यह रोहतक में है यह 123 एकड़ में बनी हुई है इसका निर्माण 1976 में किया गया था
गोकर्ण तालाब यह भी रोहतक में है
बंगला साहिब गुरुद्वारा यह भी रोहतक में है
मंजू साहिबा गुरुद्वारा यह लाखनमाजरा में है
अस्थल बोहर मठ यह बोहर में ह इसका निर्माण 1191 में मस्तनाथ ने करवाया था
तिलयार मिनी जु इसका निर्माण 1976 में हुआ था यह भी रोहतक में है
शीशे की मस्जिद यर भी रोहतक में है यह चमेली बाजार में सिथित है
लाल मस्जिद यह भी रोहतक में है इसका निर्माण 1939 में लालहजी ने करवाया था
काजी मस्जिद रोहतक के दुजाना में है यह लगभग 60 फुट ऊँची है और इसमें गुमावदर सीढ़िया लगी हुई है
दिनी मस्जिद यह भी रोहतक में है
शिव मंदिर मेला यह रोहतक के किलोई गांव में है और इसका मेला बहुत ही प्रसिद्ध है
बबनागर दास मंदिर और मेला यह भी रोहतक के किलोई गांव में है
विश्वविद्यालय
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
MDU यह भी रोहतक में है इसका निर्माण 1976 में हुआ
मस्तनाथ विश्व विद्यालय यह रोहतक के बोहर गांव में है इसका निर्माण 2012 में हुआ
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विश्व विद्यालय यह भी रोहतक में है इसका निर्माण 1964 में हुआ था
सर छोटूराम साइंस एंड टेक्नोलॉजी विश्व विद्यालय यह भी रोहतक में है सर छोटू राम का जन्म 1881 में ओर मृत्यु 1945 में गढ़ी सांपला गांव में हुआ था
इन्होंने 1916 में जाट गजट उर्दू में निकाला
1923 में जमीदार लीग पार्टी बनाई
1937 में सर की उपाधि मिली थी
सर छोटूराम को ही भाखड़ा भानद का जन्मदाता कहा जाता है
PGIMS यह भी रोहतक में है
पंडित नेकीराम शर्मा कॉलेज यह सबसे पहला कॉलेज है इसका निर्माण 1927 में हुआ था
राज्य फ़िल्म एंड टेक्नोलॉजी संस्थान यह भी रोहतक में है इसका निर्माण 2011 में हुआ था
रोहतक के मुख्य स्टेडियम
राजीव गांधी खेल स्टेडियम यह रोहतक में है
चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम यह रोहतक के एक गांव लाहली में है
हाल ही में रोहतक में 2017 में राष्ट्रीय मुकेबाज अकेडमी का निर्माण हुआ
आल इंडिया रेडियो यह भी रोहतक में है इसका निर्माण 1930 में हुआ
आकाशवाणी केंद्र रोहतक में है इसका निर्माण 8मई 1976 में हुआ था इसकी रेंज 47200वर्ग किलोमीटर है
बाबा मस्तनाथ का मेला अस्थल बोहर में भरता है
बाबा श्याम जी का मेला लाखन माजरा में भरता है यहाँ बचो का मुंडन होता है
रोहतक के प्रमुख व्यक्ति
साक्षी मालिक यह रोहतक के मोखरा गांव से है इसका जन्म 3 सितम्बर 1992 को हुआ था
इसने रिओलंपिनक 2016 में कांस्य पदक रेस्लिंग में जीता था
ओर यह साक्षी मालिक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड अंबेस्टर है
संग्राम सिंह रोहतक के मदीना गांव से है ये हरीयाणा का पहला रेसलर था
ममता खरब रोहतक की रहने वाली है इसका सम्बंद होकि खेल से है
रणबीर सिंह हुड्डा का जन्म 26नवंबर 1914 में रोहतक के सांघी गांव में हुआ था और इसकी मुत्यु 1 फरवरी 2009 में हुई ये सविधान के लिए हरियाणा के प्रतिनिधि रहे
भूपेंद्र सिंह हुड्डा 15 सितंबर 1947 में सांघी गांव में हुआ भूपेंद्र सिंह हुड्डा 5 मार्च 2005 से 2014 तक हरीयाणा का CM रहा
रणदीप सिंह हुड्डा ये एक अभिनेता है और ये रोहतक के
पूजा बत्रा ये भी एक अभिनेत्री है और ये भी रोहतक से है
पंडित नेकीराम शर्मा का जन्म 1887 में ओर मुत्यु 1956 में हुआ
पंडित नेकीराम शर्मा को हरियाणा केसरी की उपाधि मिली
पंडित नेकीराम शर्मा ने संदेश नामक पत्रिका भिवानी से निकली थी
रोहतक के प्रमुख उधोग
हजारी उधोग, गन्ना मिल ,पावर लूम ,चमड़ा उधोग ।
Good
ReplyDelete