झज्जर का परिचय
झज्जर 15 जुलाई 1997 को रोहतक से अलग होकर हरियाणा का एक ओर जिला घोषित किया गया
झज्जर का पुराना नाम छज्जु नगर है ओर इसको शहीदों का शहर भी कहा जाता था
झज्जर का नाम कैसे पड़ा इसके दो कारण बताए जाते है
1 छज्जु नागर की स्थापना छाजू ने की थी इसलिए इसको छज्जु नगर कहा जाता था फिर बाद में इसका नाम बदलते बदलते झज्जर कर दिया गया ।
2 इसका नामकरण का दूसरा कारण फिरोज तुगलक ने एक नहर का निर्माण करवाया था जो सतलुज नदी से झज्जर तक आती थी उसके अंदर कोई प्रकृतिक झरना बनाया गया था इसी से इसका नाम पहले झरना धर ओर फिर आगे बदलते बदलते झज्जर पड़ा
महत्वपूर्ण स्थान
* गुरुकुल - झज्जर की स्थापना 1915 में कई गयी थी यह इसलिए प्रशिद्ध है क्योंकि यह हरयाणा का सबसे बड़ा पुरातात्विक संग्रालय है
यह पुरातत्विक संग्रालय के नाम से जाना जाता है यह हरियाणा का सबसे बड़ा संग्रालय है इस संग्रालय की स्थापना 1959 में आचार्य भगवान देव ने की थी आचार्य भगवान देव के साथ। एक ओर व्यक्ति थे जिनका नाम था उम्मा नंद सरस्वती इन दोनों ने मिलकर झज्जर के संग्रालय की स्थापना की थी
आर्य समाज का मुख्य ग्रन्थ सतार्थ प्रकाश ये तांबे के 427 पत्रो पर लिखा हुआ है और ये से सभी पत्र झज्जर के पुरातात्विक संग्रालय में रखे हुए है
भीमेश्वरी देवी मंदिर
यह मंदिर झज्जर जिले के बेरी नामक गांव में सिथित है
बेरी को मंदिरों का गाँव कहा जाता है
इस जगह पर पांडव पुत्र भीम ने भीमेश्वरी देवी की स्थापना की थी
भीमेश्वरी देवी की स्थापना कैसे हुई
माता की मूर्ति की हिंगलाज पाकिस्तान से लेकर जा रहै थे तो उन्होंने झज्जर के बेरी गांव में विश्राम करने की इच्छा हुई फिर उन्होंने उस मूर्ति को वही रख दिया और विश्राम करने लग्गे फिर वह मूर्ति वही सिथिर हो गयी तब से उस मूर्ति को भीमेश्वरी माता के नाम से जाना जाने लगा
यह पर साल में 2 बार नवरात्र में मेला लगता है
* काजी की मस्जिद झज्जर के अंदर पहले एक रियासत होती थी दुजाना नाम की उस रियासस्त मे एक काजी होता था जिसका नाम है काजी सैयद हफ़िजूदिन उन्होंने इस मस्जिद का निर्माण करवाया था
* ठाकुर द्वारा - ठाकुरद्वारा भगवान श्री कृष्ण के मंदिर को कहा जाता है यह झज्ज्ज्र जिले के कुतानी नामक गांव में सिथित है
* गौरया पर्यटक सथल यह बहादुरगढ़ में सिथित है
बहादुरगढ़ नेशनल नम्बर NH 9 से जुड़ा हुआ है
हाइवे पर ही यह गौरया पर्यटक स्थल पड़ता है
*भिंडावास वन्यजीव अभ्यारण
ये झाज्ज्र जिले के भिंडावास गांव में सिथित है यह एक बहुत बड़ी झील है जिसे भिंडावास झील के नाम से जाना जाता है इस झील पर 250 तरह के अलग अलग पक्षी पाए जाते है इसलिए सरकार ने इसे 2009 में पक्षी विहार का दर्जा दे दिया तब से इसके भिंडावास पक्षी विहार भी कहते है
खपरवास वन्यजीव अभ्यारण
यह खपडवास गाँव मे सिथित है
दुबलधन माजरा
यह दुर्वासा ऋषि की तपत स्थल था जो ऋषियो में सबसे ज्यादा क्रोधी ऋषि मने जाते है और इसी जगह पर शयन जी का मेला लगता है
* राष्ट्रीय कैंसर अनुसधान संस्थान - इसकी स्थापना (शिल्यानस तत्कालीन )झज्जर का बाढ़सा गाव में 2013 में PM डॉ मनमोहन सिंह द्वारा किया गया
* परमाणु विश्व विद्यालय ( आणविक सुरक्षा दक्षता संस्थान ) - हरियाणा में परमाणु विश्व विद्यालय झज्जर जिले के जेसोर खेड़ी गांव में बनेगा
झाड़ली सीमेंट कारखाने
* राष्ट्रीय कैंसर अनुसधान संस्थान - इसकी स्थापना (शिल्यानस तत्कालीन )झज्जर का बाढ़सा गाव में 2013 में PM डॉ मनमोहन सिंह द्वारा किया गया
* परमाणु विश्व विद्यालय ( आणविक सुरक्षा दक्षता संस्थान ) - हरियाणा में परमाणु विश्व विद्यालय झज्जर जिले के जेसोर खेड़ी गांव में बनेगा
* महात्मा गांधी सुपर तापीय विधुत परियोजना - ये झज्जर जिले के झाड़ली गांव में सिथित है इसकी capisty 1320 mw है
* अरावली सुपर तापीय विधुत परियोजना - इसे इंद्रा गांधी सुपर सुपर तापीय विधुत परियोजना के नांम से भी जाना जाता है यह भी झज्जर जिले के झाड़ली गांव में सिथित है। इसकी capicity 1500mw है
झाड़ली सीमेंट कारखाने
झारली में jkलछमी सीमेंट , jk सुपर सीमेंट , अल्ट्राटेक सीमेंट के कारखाने है
झज्जर जिले का प्रमुख शहर -
बहादुरगढ़ है बहादुरगढ़ का पुराण नाम सर्फबाद था 1957 में बहादुर खान ने एक किले का निर्माण करवाकर इसका नाम बदल कर बहादुरगढ़ कर दिया
बहादुरगढ़ को दिल्ली का प्रवेश द्वार कहा जाता है
यहाँ काफी सारे उधोग है जैसे - परले G बिस्कुट्स , सूर्य लाइट , रिलेक्सो लाइट्स , रिलैक्सओ फुटवियर ,सूर्या पाइप आदि
झज्जर हरियाणा का सबसे कम जनसंख्या विराधी वाला जिला है
* हरियाणा में सनातन धर्म की पहली शाखा - झज्जर में खुली 1886 में
* हरियाणा मे हिंदी माध्यम का पहला विद्यालय - झज्जर 1914
* हरियाणा में पशुओं का सबसे बड़ा मेला झज्जर जिले के जहाजगढ़ गांव में लगता है
जहाजगढ़ की स्थापना जॉर्ज थामस ने इसकी स्थापना की थी उस टाइम इसका नाम था जार्जगड़ जो बाद में बदलते बदलते जहाजगढ़ हो गया
यहा पर गधो का मेला एशिया का दूसरे नम्बर का सबसे बड़ा मेला जहाजगढ़ में लगता है
* उत्तर भारत का पहला भूकंप मापी केंद्र - झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में सिथित है
* पंडित भागवत दयाल शर्मा - हरियाणा बनने का समय हरियाना में 54 विधानसभा की सीटे थी तब हरियाणा का पहला मुख्यमंत्री चुना गया था पंडित भागवत दयाल शर्मा
इनका जन्म 1918 में झज्जर के बेरी गांव में हुआ
रोहतक का PGIMS हॉस्पिटल भी पंडित भागवत दयाल के नाम पर है
* पंडित दीनदयाल शर्मा - ये झज्जर के निवासी थे जिन्होंने हरियाणा का पहला समाचार पत्र झज्जर से निकला था
* पंडित श्री राम शर्मा - श्री राम शर्मा का जन्म झज्जर में हुआ था ये प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे और इसके बाद इन्होंने हिंदी सत्याग्रह का संचालन किया था इन्होंने हिंदी और उर्दू के अंदर हरियाणा तिलक समाचारपत्र शुरू किया
* 1857 की क्रांति में झज्जर के नवाब थे अब्दुल रहमान इन्होंने भी 1857 की क्रांति में भाग लिया था परंतु अंग्रेजो से वो हार गए ओर उनको बंधी बना लिया गया
बल्लबगढ़ के राजा नहर सिंह के साथ उन्हें भी 23 DEC 1857 को फांसी दे दी गयी थी
1857 की क्रांति में झज्जर में नेतृत्व किसने किया था
अब्दुर्रहमान ने
रिसालदार बदलू - झज्जर जिले के ढाकला गांव से थे वो हरियाणा के पहले विक्टोरिया क्रांस (पुरस्कार) विजेता थे
* 2017 की मिस इंडिया मानुषी छीलर झज्जर जिले से है और वर्तमान में इन्हें। एनेमिया फ्री हरियाणा की ब्रांड अंबेस्टर बनाया अनोमिया एक रोग होता है जो लोह तत्व की कमी के कारण होता है
* जनरल दलवीर सुहाग ये झज्जर जिले के बिशन गांव से सम्बंधित थे ये पूर्व सेना थल अद्यक्ष थे और वर्तमान में इन्हें सेशलश देश का ( भारत ) का राजदूत बनाया गया है
हरयाणवी फिल्मी के सुपरस्टार जगत जाखड़ का जन्म 1956 में झज्जर जिले के सुन्दरहेति गांव में हुआ था
जगत जाखड़ चन्द्रावल फ़िल्म के अभिनेता थे
चन्द्रावल हरियाणा की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म थी जिसमे जगत जाखड़ ओर उषा शर्मा ने जबरदस्त एक्टिंग की है
जगत जाखड़ का निधन 2011 में हुआ
* बजरंग पुनिया - बजरंग पुनिया कुश्ती खिलाड़ी है और वर्तमान में विश्व के नम्बर 1 रेसलर है बजरंग पुनिया इसका जन्म 1994 में झज्जर में हुआ था
2019 एशियन गेम्स के अंदर इन्होंने गोल्ड मैडल जीत था
* मनु भाकर - हरियाणा की वर्तमान में सबसे चर्चित निशाने बाज मनु भाकर है
छोटी सी उम्र में इस लड़की ने बहुत सारे मैडल जीते है
मनु भाकर का जन्म 2002 में गोरिया गांव में हुआ था
ये निशानेबाज खेल की खिलाड़ी है और हरियाणा सरकार ने इनको खसरा व रुबेला मुक्त अभियान की ब्रांड अमभेस्टर बनाया है
* झज्जर के संखोल गांव को वर्तमान में डिजिटल बनाया जा रहा है
हरियाणा का तीसरा सैनिक स्कूल झज्जर जिले के मातनहेल गांव में बनाया जा रहा है
झज्जर की तहसील
मातनहेल
झज्जर
बहादूर गढ़
0 Comments: