Friday, November 1, 2019

ambala district gk ambala district gk in hindi

SHARE

अंबाला का परिचय 

ambala district gk
ambala district gk in hindi




आम के उपवन के कारण अंबाला प्रसिद्ध है आम की उपज की अधिकता के कारण इसको अंबा के नाम से जाना जाता था

14 वी शताब्दी में अंबा राजपूत के द्वारा अंबाला की स्थापना की गई थी

अंबाला का नाम पढ़ने का दूसरा कारण


यहाँ पर माता अंबा का मंदिर है इसलिए भी इसको अंबाला के नाम से जाना जाता है माता अंबानी और तपस्या की थी

( महाभारत काल में काशीराज की 3 कन्याएं थी अंबा अंबिका अंबालिका भीष्म पितामह ने हस्तिनापुर राजा के संरक्षक और महा सेनापति उन्होंने उन तीनों का हरण कर लिया महाराज की विचित्र और चित्र अंगद के लिए परंतु हस्तिनापुर आने के बाद में पता लगा कि अंबिका किसी और से प्रेम करती है नियम के अनुसार भीष्म पितामह ने सम्मान के सहित उस कुमार के साथ अंबा को भेज दिया परंतु उस कुमार ने उसे स्वीकार करने से मना कर दिया बोला कि तुम्हारा हरण करके भीष्म पितामह लेकर गया था अब मैं तुमसे विवाह नहीं कर सकता फिर अंबा वापस लौटी और उसने भीष्म पितामह से कहा आप मेरी शादी करवाइए फिर विचित्र भी देने में मना कर दिया के अब मैं आपसे शादी नहीं कर सकता बोला कि आप तो किसी और से प्रेम करती थी फिर आखिर में अंबा ने भीष्म पिता से कहा कि आप ही मुझे हरण करके लाए हैं आप ही मुझे से शादी  कीजिए फिर भीष्म पितामह ने कहा कि नहीं मैंने तो प्रतिज्ञा ले रखी है कि मैं शादी नहीं करूंगा फिर वह अपनी प्रार्थना लेकर महान लोगों के पास गई पर भीष्म पितामह उस समय बहुत शक्तिशाली थे पर कोई भी उनका सामना नही कर पाया यहां तक कि भगवान परशुराम जोकि भीष्म पितामह के गुरु थे उनके पास भी अंबा गई और परशुराम और भीष्म पितामह दोनों के बीच युद्ध हुआ तो परशुराम उस युद्ध को हार गए या कहते हैं कि सम्मान रखने के लिए भीष्म पितामह बान चलाने बंद कर दिए थे और प्रणाम कर कर वापस लौट गए थे तो अंबा ने देखा कि संसार में कोई नहीं है कि जो  मेरे अपमान का बदला ले सके फिर अंबा टीले के ऊपर बैठ गई और वहां बैठते उसने भगवान की प्रतीक्षा की और यह वरदान हासिल किया कि अगले जन्म में वह भीष्म पितामह की मृत्यु का कारण बनेगी और बाद में अगले जन्म में सीखंडित के रूप में पैदा हुई जिसकी और लेकर अर्जुन ने भीष्म पितामह का वध किया था जिस टीले पर अंबा ने तपस्या की थी उसी पर अंबा का मंदिर बना हुआ उसी के नाम पर इस क्षेत्र का नाम पड़ गया अंबाला है)


अंबाला जिला कब बनाया गया था

1 नवंबर 1966 को बनाया गया जब हरियाणा का गठन हुआ तभी अंबाला डिस्ट्रिक्ट बनाया गया था उस समय 7 जिले बनाए गए थे उनमें अंबाला भी शामिल है

अंबाला को और किस नाम से जाना जाता है

वैज्ञानिक उपकरण और मिक्सी सिटी अंबाला के अंदर सिलाई मशीन  और मिक्सी  बहुत ज्यादा बनती है इसके अलावा पूरे भारत के 20% के लगभग उपकरण अंबाला में बनते हैं इसलिए अंबाला को वैज्ञानिक उपकरण की नगरी और मिक्सी सिटी के नाम से जाना जाता था





अंबाला के उपमंडल

अंबाला ,अंबाला छावनी ,नारायणगढ़, बराना

अंबाला की तहसील

अंबाला ,अंबाला ,छावनी ,बराना ,नारायणगढ़,

अंबाला की उप तहसील

शाहा ,शहजाद पूरा ,मुलाना

अंबाला छावनी

 हरियाणा में 10 मई 1857 की क्रांति की शुरुआत अंबाला छावनी से हुई थी और अंबाला छावनी से एक व्यक्ति था जिसका नाम राम सिंह था लेकिन एक श्याम सिंह जो था उन्होंने क्रांति के बारे में (विद्रोह के बारे में )अंग्रेजों को बताया था

अंबाला छावनी की अगर बात की जाए तो 1843 से पहले अंबाला छावनी थी वह करनाल में था फिर यमुना नदी में बाढ़ आने के कारण इसको करनाल से उठाकर अंबाला में शिफ्ट कर दिया गया था 1857 की क्रांति का अंबाला में नेतृत्व हुआ था राम सिंह के द्वारा किया गया था और श्याम सिंह के द्वारा विद्रोहियों को बताया गया था

अंबाला और अंबाला छावनी

पहले यह दोनों एक ही नगर निगम की अंडर में आते थे फिर इनको नगर निगम से हटाकर नगर परिषद में शामिल कर दिया गया
हरियाणा में नगर निगम 10 थे
लेकिन अब हरियाणा सरकार द्वारा विधानसभा में एक संशोधन पारित किया गया और इसके तहत हरियाणा में अब 9 नगर निगम है

नगर निगम किसको बनाया जाता है ?
तीन लाख से ऊपर जनसंख्या वाले शहर को नगर निगम में शामिल किया जाता है

नगर निगम

पहला नगर निगम फरीदाबाद
आखरी नगर निगम सोनीपत 2015 में नगर निगम बनाया गया था
सबसे छोटा नगर निगम पंचकूला
सबसे बड़ा नगर निगम फरीदाबाद

अंबाला, हिसार, रोहतक ,गुरुग्राम ,पंचकूला, करनाल ,यमुनानगर ,सोनीपत, फरीदाबाद ,पानीपत, यह सभी नगर निगम है लेकिन अब अंबाला को हटा दिया गया अब नगर निगम 9 रहे गए

अंबाला हरियाणा का सबसे ज्यादा वर्षा वाला जिला है और सबसे कम औसत वर्षा वाला जिला सिरसा है

अंबाला में वायु सेना का एयरवेज बना हुआ है

हरियाणा में वायु सेना के दो एयरवेज बने हुए एक अंबाला में और दूसरा सिरसा

अंबाला में एक फूड पारक और औद्योगिक केंद्र की स्थापना की गई है एचएसआईआईडीसी द्वारा अंबाला के साहा में


अंबाला की प्रमुख स्थल


मंजी साहिब गुरुद्वारा

यह सिखों के छठे गुरु से संबंधित है
गुरुद्वारा मंजी साहिब यह हरियाणा में तीन जगह स्थित है पहला अंबानी की दूसरा कैथल में तीसरा रोहतक में
रोहतक वाला गुरुद्वारा लाखन माजरा साहिब और मंजी साहिब गुरुद्वारा दोनों ही नाम से जाना जाता है

महर्षि मारकंडेश्वर

महर्षि मारकंडेश्वर ट्रस्ट यह (अंबाला के मुलाना गांव में है)तरसेम कुमार द्वारा 1993 में स्थापित किया गया था
1995 में यहां पर एक इंजीनियर कॉलेज की स्थापना कर दी गई थी महर्षि मारकंडेश्वर मैं और इसके बाद 2007 महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय स्थापित कर दिया गया था यह हरियाणा का पहला सव पोषित विश्वविद्यालय है

नारायणगढ़ 

हिमाचल के साथ तीन डिस्टिक लगती हैं पंचकूला, अंबाला ,यमुनानगर
और हिमाचल के दो डिस्टिक लगते हैं हमारे साथ
 श्री मोर और सोलन

श्री मोर एक जगह है
नारायणगढ़ का उपमंडल अंबाला का श्री मोर के राजा लक्ष्मी नारायण द्वारा बसाया गया था

नायब सिंह सैनी नारायणगढ़ से विधायक है
नायब सिंह सैनी को श्रम एवं रोजगार विभाग दिया गया है

सिरमौर से एक नदी भी निकलती है जिसका नाम है सरस्वती नदी
सरस्वती नदी का उद्गम स्थल का सिरमौर से और हरियाणा में  इसका उद्गम स्थल यमुनानगर के आदिबद्री से माना जाता है

गुरुद्वारा लखनौर साहिब

यह अंबाला जिले के लखनौर नामक गांव में स्थित है यह गुरु गोविंद सिंह का ननिहाल था गुरु गोविंद सिंह सिखों के दसवें गुरु थे उनकी माता लखनौर और गांव से संबंधित है इसलिए गुरुद्वारा लखनौर में ही सिथित किया  गया

सेंट पॉल चर्च

सेंट पॉल चर्च यह अर्थ गोली चली में बना हुआ है पहले अंबाला में बहुत ज्यादा मात्रा में अंग्रेज रहते थे

किंगफिशर पर्यटक स्थल

किंगफिशर पर्यटक स्थल अंबाला में स्थित है अंग्रेजों के समय में यह छावनी का इलाका हुआ करता था यहां पर गुडसाल होती थी बाद में  पर्यटक स्थल बना दिया गया और यह किंगफिशर के नाम से जाना जाने लगा

यूरोपियन सीमेट्रि

सिमिट्री का मतलब होता है कब्रिस्तान
जब अंबाला के अंदर अंग्रेज रहते थे तो उसमें उनकी मृत्यु होने के बाद उन्हें दफनाया जाता था उस जगह का नाम यूरोपियन सिमिट्री रखा गया अंबाला के अंदर स्थित है

पक्की सड़कों का घनत्व सर्वाधिक अंबाला में

एक निश्चित जगह के अंदर सबसे ज्यादा सड़कें अंबाला में

नांगल उद्यान सिंचाई परियोजना अंबाला जिले के अंदर है

1857 की शहीदों की याद में अंबाला में एक स्मारक बनाया गया वह 22 एकड़ के अंदर बनाया गया इसको बनाने में लगभग 200 करोड़ के आसपास खर्च किया जाएगा

अंबाला के प्रमुख व्यक्ति 


प्रियंका चोपड़ा



परिणीति चोपड़ा



ओम पुरी 


ओमपुरी बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की ब्रांड अंबेस्टर रह चुकी है जिनका निधन हो चुका है

जूही चावला



चारों अंबाला जिले से संबंधित है और यह फिल्म जगत से जुड़े हुए हैं

भगवती दास

भगवती दास अंबाला से संबंधित थे यह जैन साहित्यकार थे

विशंभर नाथ कौशिक

विशंभर नाथ कौशिक ने दुबे जी की चिट्ठियां व्यंग की भाषा में लिखी थी विशंभर नाथ कौशिक बहुत प्रसिद्ध लेखक है हरियाणा के यह अंबाला जिले से संबंधित है

काशीराम

काशीराम हरियाणा की गदर पार्टी की एक ऐसे नेता थे जिन को 1915 में फांसी की सजा सुनाई गई थी यह भी अंबाला जिले से संबंधित थे



सुचेता कृपलानी

सुचिता कृपलानी यह है भारत की उत्तर प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी थी जो अंबाला जिले से संबंधित थी

जोहरा बाई

जोहरा बाई अंबाला से इन्होंने 1940 से 1950 के बीच में लगभग 1200 गाने गाए हैं और इनका एक महत्वपूर्ण गजल है अखियां मिला रे जिया

नाथूराम गोडसे

नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी महात्मा गांधी की हत्या के अपराध में 15 नवंबर 1949 को अंबाला जेल में फांसी की सजा दे दी गई


अंबाला के प्रसिद्ध मेला

वामन द्वादशी मेला
वामन द्वादशी का मेला अंबाला के अंदर लगता है
वामन भगवान विष्णु का एक अवतार है जिन्होंने  द्वितीय राजबली से 3 पग के अंदर धरती की सारी सृष्टि को माप लिया था

तीज का मेला
यह अंबाला जिला के पंजा खेड़ा नाम के गांव में लगता है





SHARE

Author: verified_user

0 Comments: